देवरिया: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार कर रहे सपा मुखिया और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (बुधवार) भाजपा, आरएसएस और बीएसपी पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने (मोदी) ने जनता को लाइन में लगाया था, इस बार जनता लाइन में लगकर उनको सबक सिखाएगी। वहीं,सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के सपा-कांग्रेस को दो कुनबों का गठबंधन बताए जाने पर कहा कि यह दो युवाओं का गठबंधन है। उन्होंने कहा वह (मोदी) इस गठबंधन के बारे में कह रहे हैं कि हम गोद में बैठ गए हैं। युवा नेता ने सूबे में भाजपा के गठबंधन पर तंज़ करते हुए कहा कि गठबंधन के मामले में हम से बड़ी गोद तो आपकी है। गौरतलब है कि भाजपा यह चुनाव अपनादल और भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन करके लड़ रही है। इन दोनों ही दलों का जाति विशेष में जनाधार माना जाता है। भाजपा ने घटक दलों के लिए 19 सीट छोड़ी हैं। अखिलेश यादव ने सवाल किया कि भाजपा वालों को बताना चाहिए की उनके पास कोई युवा नेता है कि नहीं। अखिलेश यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बनारस में इनके तमाम नेता कालेधन से खा-पी रहे हैं। उन्होंने कहा, बनारस में आरएसएस और भाजपा के लोग कालेधन से कचौड़ी-पकौड़ी खा रहे हैं। अखिलेश यादव ने बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीएसपी ने अपनी सरकार के समय पत्थर के हाथी लगाए थे।
इनमें से जो हाथी बैठे हुए थे, वो आज भी बैठे हुए हैं और जो खड़े थे, वो आज भी खड़े हुए हैं। अखिलेश ने इस रैली में सपा सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एंबुलेंस और पुलिस व्यवस्था काफी बेहतर हो गई।