ताज़ा खबरें
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

एटा: भाजपा सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर विवादित बयान देकर विवादों में घिर गए है। साक्षी महाराज भी कब्रिस्तान और श्मशान विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कब्रिस्तान और श्मशान पर दिए उस बयान पर असहमति जताई है, जिसमें उन्होंने कब्रिस्तान और श्मशान दोनों बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि देश में कब्रिस्तान की जरुरत नहीं है, सभी को अंतिम संस्कार के तौर पर ही जलाना चाहिए। कब्रिस्तान से जगह की बर्बादी होती है। साक्षी महाराज ने कहा कि कब्रिस्तान बनना ही नहीं चाहिए। अगर कब्रिस्तानों में हिंदुस्तान की सारी की सारी जमीन चली जाएगी तो खेती-खलिहान कहां होंगे? उन्होंने कहा- 'चाहे नाम कब्रिस्तान हो, चाहे श्मशान हो, दाह होना चाहिए, किसी को गाड़ने की आवश्यकता नहीं है। 2 से पांच करोड़ साधु है सबकी समाधि के लिए कितनी जमीन जाएगी? 20 करोड़ मुस्लिम है सबको कब्र चाहिए, हिंदुस्तान में जगह कहां मिलेगी।' गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर एक गांव को कब्रिस्तान के लिए पैसा उपलब्ध कराया जाता है तो उसे श्मशान भूमि के लिए भी पूंजी उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत समूचे विपक्ष ने पीएम के इस बयान की आलोचना की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख