ताज़ा खबरें
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार अभियान आज (शनिवार) शाम पांच बजे थम गया। 27 फरवरी को प्रदेश के 11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग होनी है। इस चरण में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में भी मतदान होगा। पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम नेताओं ने रैलियों को संबोधित किया। गोंडा में रैली करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर रखा। उन्होंने कालेधन पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि स्विस बैंक में पैसा पड़ा है लेकिन मोदी सरकार एक भी पैसा नहीं ला सकी और अब कर्ज माफी का लालच दे रही है। इसके अलावा बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी देवरिया में रैली की। वहीं, यूपी सीएम अखिलेश यादव ने सिद्धार्थनगर में जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि इस चरण में बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, अमेठी और सुलतानपुर जिलों की 51 सीटों पर आगामी 27 फरवरी को वोटिंग होगी। हालांकि, इस चरण में 52 सीटों पर वोटिंग होनी थी लेकिन सपा उम्मीदवार चंद्रशेखर कनौजिया की मौत हो जाने की वजह से अलापुर सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है। अब यहां मतदान नौ मार्च को होगा।

पांचवे चरण में 96 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 84 लाख मतदाता वोट करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख