देवरिया: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को देवरिया में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार यूपी में मोदी की हांडी नहीं चढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कहां दूध की नदियां बह रही हैं, बीजेपी को सभी को बताना चाहिए। मायावती ने कहा कि बीजेपी के पास यूपी में कोई मुद्दा नहीं है। केंद्र में सरकार बने हुए पौने तीन साल हो चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी भी गरीब के खाते में एक रुपये भी नहीं आए हैं। कर्ज भी किसी का माफ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने प्रदेश की कमान अपनी बेटी मायावती को सौंपने का पूरा मन बना लिया है। वहीं, शहर के कत्लखाने वाले बयान पर मायावती ने कहा कि अमित शाह को बताना चाहिए कि उन्होंने कितने कत्लखाने खत्म कराए हैं। इस रैली में नोटबंदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले बीजेपी ने कालेधन पर रोक लगाने के लिए नोटबंदी की थी। इससे कोई फायदा नहीं हुआ है। लाखों लोग बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में यह भी चर्चा है कि नोटबंदी करने से पहले पीएम मोदी और बीजेपी ने अपनी पार्टियों और चहेते पूंजीपतियों का पैसा ठिकाने लगा दिया था।
वहीं, महराजगंज की रैली में मायावती ने कहा कि शिवपाल और उनके खेमे के लोग इस चुनाव में अंदर ही अंदर अखिलेश और उनके खेमे के लोगों जरूर नुकसान पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि मुलायम ने अपने पुत्र मोह में कदम कदम पर भाई शिवपाल यादव को जनता के सामने अपमानित किया है।