ताज़ा खबरें
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

बहराइच: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन से पीएण का चेहरा उतर गया है। राहुल ने पीएम पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, "जब मोदी जी को डर लगता है तो वो एक धर्म को दूसरे से लड़ाना शुरु कर देते हैं, ज़हर फैलाना शुरु कर देते हैं।" उन्होंने कहा कि पीएम को नफरत फैलाने के काम में कोई भी लाभ नहीं मिलेगा। उनको इसका फायदा नहीं मिलने वाला है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी अमीरों का कर्ज माफ करते हैं किसानों का नहीं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की यह जोड़ी बेमिसाल है। कहा कि भले ही मोदी ने तो दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे पिक्चर बनायीं लेकिन चली तो सिर्फ शोले। राहुल गांधी ने मोदी को बब्बर शेर की उपाधि देते हुए कहा कि मेक इन इंडिया के शेर में चूहे जैसे भी आवाज नहीं है। उन्होंने कहा मोदी जहाँ जाते हैं वहां रिश्ता बनाते हैं लेकिन रिश्ता बोलने से नहीं निभाने से बनता है। वह तो इसी बात से परेशान है कि गठबंधन की 300 से अधिक सीटें आ रही हैं। बहराइच के बाद बलरामपुर में एक जनसभा में संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कहा, कांग्रेस पार्टी विचारों की लड़ाई लड़ रही हैं। एक तरफ लोगों को बांटने वाले लोगों की विचार धारा है और एक तरफ हम हैं जो लोगों को जोड़ने की विचारधारा रखते हैं। केन्द्र सरकार ने रोजगार देने का झूठा वादा किया। उत्तर प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं इसे केन्द्र सरकार ने कुछ नहीं दिया। किसान घबराया हुआ है।

मोदी जी ने वादा किया था किसानों की जिंदगी बदलूंगा। पूरा देश जानता है कि मोदी जी ने न किसान की मदद की और न हो बेरोजगारों की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश और मेरा सपना है आने वाले पांच साल में राज्य को दुनिया की फैक्ट्री बनाना है।किसानों का कर्जा माफ करेंगे और बैंक लोन उन्हें मिलेगा जो छोटी फैक्ट्री चलाते हैं। हम मेड इन उत्तर प्रदेश को प्रोत्साहित करेंगे। राहुल गांधी के बाद आजमखान ने यहां सभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनके पास सत्ता है छोटी सोच वाले हैं, हमारे मुल्क के पी.एम का मामला यह है कि बडी मुंह छोटी बात, सत्ता जाने का डर पी.एम.को न जाने कितनी छोटी बात कहनी पड़ रही है। आजम बोले 2 वर्ष बाद भी वह मेरी भैंसों की बात करते हैं, मेरी भैंसों को विक्टोरिया का दर्जा दे दिया। भैंसो सो नहीं इंसानों से प्यार करो। लोग आप को झूठा कहते है, ढाई साल पहले कहा था 20 लाख सब को मिलेगा, मोदी जी बादशाह झूठा नहीं, होता झूठा होता है तो बादशाह नहीं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। हिंदू मां बहनों बुजुर्गों से जानना चाहता हूं क्या बिगाड़ा है हमने आपका हिंदू मुसलमान कहीं जाने वाले नहीं हैं। कंधे से कंधा लगाए बैठे हैं हिंदू मुसलमान हिंदुओं के जीत के लिए हम दुआएं करते हैं। पार्टी से निकालने के बाद भी मैं सपा में पड़ा रहा बाप बेटे के बीच मैने पुल का काम किया सपा को बचाया दुख दर्द बांटना मदद करना प्यार है। सुब्रामनियम स्वामी ने कहा एक मेरा दामाद एक मेरा समधी को छोड़ कर सब मुसलमान गददार हैं, बादशाह कहते हैं कि समाज के लिए परिवार छोड़ा गलत है फकीर कहते हैं गलत हैं। दो साल में 80 करोड़ के कपड़े पहने फकीर नहीं हो सकते आपने सात फेरे लेने के बाद घर का रास्ता नहीं दिखाया, लोगों कहो बादशाह से कि जबतक पत्नी को उसका इंसाफ नहीं देते बहन बेटी का नाम मत लो। चुनाव को हलके मे मत लेना पिल्ला व कुत्ता कहा है आपको धर्म का सम्मान करो मुहब्बत करो दौलत से इमान नहीं खरीदा जा सकता। मस्जिद के शहीद होने का हमे बहुत गम है मायावती ने एक पार्क भी किसी मुस्लिम के नाम बनाया हो तो वोट कर देना मुस्लिमों के नाम वाले जिलों का नाम बदल दिया। एक एम एल ए भी कम पड़ा तो बी.एस.पी.व बीजेपी की सरकार बनेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख