ताज़ा खबरें
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

गोंडा/ बहराइच: यूपी के गोंडा में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जहां हम काम करते हैं, वहीं वो मन की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के तीन चरणों के चुनाव में विरोधियों का बीपी बढ़ गया है, बीजेपी के कुछ नेताओं को ब्लड टेस्ट कराना पड़ेगा। पीएम मोदी पर बोला कि वो सभी देश घूम आये लेकिन हमारे लिए कहीं से कुछ नही लाए। इससे पहले बहराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि यह सरकार बनाने वाला चुनाव है। अब कांग्रेस का हाथ साइकिल के हैंडल पर लग गया है, जिससे साइकिल की गति काफी तेज हो जाएगी। उन्होंने गधे वाले बयान पर कहा कि गुजरात के एक नेता कहते हैं कि आपको गुजरात के गधों के बारे में मालूम नहीं है। हम कहते हैं कि हम गधों पर बात नहीं करना चाहते हैं। हम तो केवल काम की बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण से ही हवा हमारे पक्ष में है, इसलिए साइकिल और तेज चलेगी। लोगों को समाजवादियों पर भरोसा है। सपा सरकार की एंबुलेंस पर भरोसा है। 108 और 102 एंबुलेंस कुछ ही मिनट में लोगों तक पहुंच जाती है। बिजली की व्यवस्था भी पहले से और बेहतर की गई है। अभी गांव में 14 से 16 घंटे पहुंच रही है। आगे पूरे 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि बहराइच जिले में 90 हजार गरीबों को समाजवादी पेंशन से जोड़ा है।

आने वाले समय में कोई भी गरीब इस पेंशन से नहीं छूटेगा। पेंशन भी पांच सौ से बढ़ाकर हजार रुपये कर दी जाएगी। भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि यह नारा हमारा नहीं था, भाजपा का था। इन्होंने अच्छे दिन के बहाने लाइन में खड़ा कर दिया। पुराने सब पांच सौ और हजार रुपये जमा करा लिया। चुनाव से पहले भाजपा ने कहा कि सभी के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराएंगे पर ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बैंक में लगे लगे एक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया था। सबने उसका नाम खजांची रख दिया, हमने बुलाकर उनको पैसा दिया। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए यूपी सीएम ने कहा कि जनता अभी तक इनकी मन की बात नहीं समझ पाई है। हमनें पीएम से कहा है कि कब करोगे काम की बात, यह बताओ। अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम बनारस गए और कहा कि हमें गंगा मैय्या ने बुलाया है। बिजली पर उन्होंने पता नहीं क्या कह दिया। हम कहते हैं कि वो गंगा मैय्या की कसम खाएं कि हमनें उनके संसदीय 24 घंटे बिजली दी है कि नहीं? बीएसपी पर बोलते हुए कहा कि बुआ मायावती ने कई बार भाजपा के साथ रक्षाबंधन बनाया है। उन्हें पता है कि वे सत्ता से बाहर चल रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख