ताज़ा खबरें
मायावती ने आकाश को किया माफ, भतीजे को दिया एक और मौका
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के आज हल्द्वानी में समापन के मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जनता से बदलाव के लिये वोट देने और प्रदेश में ‘नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार जैसी’ पारदर्शी सरकार बनाने को कहा। जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये उत्तराखंड में बदलाव को जरूरी बताते हुए शाह ने कहा कि प्रदेश में आज यात्रा समाप्त हो चुकी है लेकिन परिवर्तन की प्रक्रिया बस अभी शुरू ही हुई है, जिसकी परिणिति हरीश रावत सरकार के सत्ता से बेदखल होने और दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनने के रूप में होगी। उन्होंने कहा, ‘परिवर्तन से हमारा मतलब केवल मुख्यमंत्री बदलने से नहीं है। हमारा मतलब एक पार्टी की विदाई और उसके बाद सत्ता में एक नयी पार्टी के आगमन से है। हम जब आप से परिवर्तन के लिये वोट देने की अपील करते हैं तो हम चाहते हैं कि आप भ्रष्ट सरकार को बेदखल कर दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही केंद्र की सरकार जैसी पारदर्शी सरकार बनाये, जो प्रदेश को विकास के युग में ले जा सके, पर्यटन को अभूतपूर्व गति दे और पहाड़ों से पलायन रोके।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा के समापन के लिये कुमांउ के प्रवेश द्वारा हल्द्वानी को चुना गया क्योंकि भाजपा चाहती है कि परिवर्तन की लहर की शुरूआत कुमांउ से हो और वहां से यह पूरे प्रदेश में जाये।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ऐसे उत्तराखंड का सपना नहीं देखा था जहां शराब और खनन माफिया का राज हो। भाजपा के पितामह ने पर्यटन पर आधारित एक मजबूत अर्थव्यवस्था वाले एक विकसित पर्वतीय प्रदेश की कल्पना की थी जहां से लोग जीविकोपार्जन की तलाश में अन्य जगहों के लिये पलायन न करें। शाह ने लोगों से कहा कि वह अगर उत्तराखंड के लिये वाजपेयी के सपनों को साकार करना चाहते हैं तो भाजपा को विधानसभा चुनावों में विजयी बनाये। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘वाजपेयी जी ने उत्तराखंड का निर्माण किया और मोदी इसे बनायेंगे।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चारधाम को चार लेन वाली सड़कों से जोड़ना चाहते हैं। परिवर्तन यात्रा के दौरान हुई तीनों रैलियों में भारी भीड़ उमड़ने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि यह इस बात का साफ संकेत है कि जनता इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा ही जीतेगी और दो तिहाई बहुमत के साथ अगली सरकार बनायेगी। नोटबंदी के बारे में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे केवल काला धन जमा करने वाले ही नाखुश हैं। उन्होंने कहा, ‘इस कदम की दुनिया भर में प्रशंसा हुई है। केवल वही लोग इससे नाखुश हैं, जिन्होंने काला धन इकट्ठा किया है।’ ‘वन मैन, वन रैंक’ पेंशन को लेकर कांग्रेस की चिंता को फर्जी बताते हुए शाह ने कहा कि साठ वषोर्ं तक सत्ता में रहने के बावजूद वह इसे लागू करने में विफल रही और इससे साफ जाहिर है कि उसे सैन्य बलों की कोई चिंता नहीं है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख