ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

बेंगलुरु: कोरोना वायरस एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। चीन में बिगड़े हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दे दिया गया है। कर्नाटक सरकार ने कोरोना संकट के बीच नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी की है। कर्नाटक सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत रात 1 बजे तक ही न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं। इसके अलावा अब राज्य में कई जगहों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "घबराने की जरूरत नहीं, बस सावधानी बरतनी होगी।"

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड गाइडलाइन की जानकारी देते हुए कहा, "मूवी थिएटर, स्कूल और कॉलेजों के अंदर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। पब, रेस्टोरेंट और बार में नए साल का जश्न मनाने के लिए मास्क अनिवार्य होगा। नए साल का जश्न रात 1 बजे से पहले खत्म हो जाएगा." उन्होंने लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की है।

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने हुबली में कहा, 'बूस्टर खुराक देने के लिए, तालुक और जिला स्तर पर बड़े पैमाने पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। मास्क पहनना, दूरी बनाए रखना और अन्य प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।'

ऑक्सीजन की सप्लाई से निपटने पर काम

दवाओं, टीकों और अन्य स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को स्टॉक करने के निर्देश दिए गए हैं। बोम्मई ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं कि ऑक्सीजन संयंत्र अच्छी और काम करने की स्थिति में हों। उन्होंने कहा कि उन्हें ड्राई रन करने को कहा गया है।

एयरपोर्ट्स पर तैयारी

एयरपोर्ट पर पहले से ही प्रतिबंध लागू हैं. संकट की स्थिति का सामना व्यक्ति, संगठन, समाज और सरकार को भी करना चाहिए. लोगों को कोविड-19 महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन, एहतियाती उपाय करना जरूरी है।

देश में कोरोना के कितने केस?

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 196 नए मामले दर्ज किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। एक्टिव केस मामूली रूप से घटकर 3,428 हो गए। कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,46,77,302) पहुंच गई है। देश में कोरोना से अबतक 5 लाख 30 हजार 695 लोगों की जान जा चुकी है। डेली पॉजिटिव रेट 0.56 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि वीकली पॉजिटिव रेट 0.16 प्रतिशत आंकी गई है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख