ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के मैसूर में भारी बारिश के बीच हजारों लोगों को संबोधित किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि गांधी जयंती की शाम मैसूर में मूसलाधार बारिश के बावजूद, राहुल गांधी ने लोगों की भारी भीड़ को संबोधित किया। यह साफ करता है कि भारत जोड़ो यात्रा को नफरत के खिलाफ भारत को एकजुट करने, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ बोलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है।

राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य भाजपा और आरएसएस द्वारा हिन्दुस्तान में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ खड़ा होना है। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी और किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी, जैसे आज यह बारिश भी हमें नहीं रोक पाई। उन्होंने कहा कि नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी। गर्मी, तूफान, बारिश या ठंड से यह यात्रा नहीं रुकने वाली। इस नदी में आपको नफरत या हिंसा नहीं दिखेगी, सिर्फ प्यार और भाईचारा नज़र आएगा।

उन्होंने कहा, आप जानते हैं कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार क्या कर रही है! बीजेपी और आपके मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वे हर चीज में 40% कमीशन लेते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी और सरकार द्वारा 40% कमीशन लेने की जानकारी दी, लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया। कर्नाटक में 13 हज़ार स्कूल एसोसिएशन ने कहा है कि उन्हें भी सरकार को 40% कमीशन देना पड़ रहा है, लेकिन इस बारे में न प्रधानमंत्री ने कार्रवाई की और न ही मुख्यमंत्री ने कुछ कहा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने छोटे व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। पूरा का पूरा फायदा चुने हुए 2-3 उद्योगपतियों को मिल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ बेरोजगारी तो दूसरी तरफ महंगाई, बीच में कर्नाटक और हिन्दुस्तान की गरीब जनता पिस रही है, इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है। बीजेपी जितनी भी नफरत या हिंसा कर ले, हम हिन्दुस्तान को जोड़ेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख