ताज़ा खबरें
केंद्र नहीं अब खुद यूपी सरकार तय करेगी डीजीपी, अखिलेश ने कसा तंज
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी
मनोज जरांगे पाटील का एलान- महाराष्ट्र चुनाव नहीं उतारेंगे एक भी प्रत्याशी
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल

बेंगलुरु: कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाने का दावा करने के लिए वे पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। कर्नाटक में करीब तीन हफ्ते लंबे चले ड्रामे के बाद आखिरकार मंगलवार की शाम को उस इसका वक्त अंत हो गया, जब विश्वासमत के दौरान विधानसभा में बहुमत साबित करने में नाकाम रहने पर एचडी कुमारस्वामी की चौदह महीने पुरानी सरकार धराशयी हो गई।

येदियुरप्पा ने आरएसएस नेताओं के साथ राज्य मुख्यालय “केशव क्रुपा” में बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा- “मैं दिल्ली के निर्देश का इंतजार कर रहा हूं। मैं किसी भी वक्त पार्टी विधायकों की बैठक कर राजभवन (दावे के लिए) जा सकता हूं। मैं इसके लिए इंतजार कर रहा हूं।” येदियुरप्पा ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आशीर्वाद और सहयोग के चलते ही तालुक से राज्य स्तर के नेता और उसके बाद मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा- “अगला कदम उठाने से पहले मैं यहां पर संघ परिवार के बड़ों के आशीर्वाद लेने आया हूं।”

येदियुरप्पा की तरफ से सरकार बनाने से पहले ऐसी उम्मीद है कि भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज (बुधवार) को हो सकती है।

एक सीनियर भाजपा विधायक जेसी मधुस्वामी ने कहा- “पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हमें यह निर्देश देना चाहिए कि एक पर्यवेक्षक की मौजूदगी में पार्टी विधायक दल की बैठक हो और उसमें नेता चुना जाए।” उन्होंने कहा- चीजों लोकतांत्रिक तरीके से होंगी क्योंकि हम राष्ट्रीय पार्टी हैं, और इसलिए हम उनके निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद राज्यपाल के समय मांगा जाएगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को विश्वासमत के दौरान कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में सिर्फ 99 वोट पड़े जबकि खिलाफ में 105 वोट पड़े थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख