ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गुरुवार को दिए आदेश के अनुरुप बागी कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों ने स्पीकर के.आर. रमेश से शाम करीब साढ़े छह बजे मुलाकात की। मुंबई से बेंगलुरू पहुंचे जो छह विधायक पुलिस सुरक्षा में स्पीकर से मिलने पहुंचे वो हैं- रमेश जरकिहोली, एसटी सोमशेखर, बीसी पाटिल, प्रताप गौड़ा पाटिल, एच. विश्वनाथ, के. गोपालैय्या, महेश कुमथाहाली, बीए बसावराज, शिवराम हेब्बार और नारायण गौड़ा। स्पीकर शाम सात बजे इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं, जिसमें वे अपना रुख साफ करेंगे।

इससे पहले, स्पीकर के खिलाफ इस्तीफा स्वीकार न करने के लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट ने शाम छह बजे तक स्पीकर से मिलने को कहा था। इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से स्पीकर से इस पर आज ही फैसला लेन को भी कहा गया है। पीठ ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा लिये गये फैसले से शुक्रवार को अवगत कराया जाये जब न्यायालय इस मामले में आगे विचार करेगा।

उधर, जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने कहा कि पार्टी ने उन तीन विधायकों के खिलाफ अयोग्य करार दिए जाने संकेत दिए हैं, जिन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दिया है। पिछले हफ्ते जेडीएस के एएच विश्वनाथ, के. गोपालैय्या और नारायण गौड़ा ने इस्तीफा दे दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख