ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बंगलूरू: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर की गठबंधन सरकार को लेकर दोनों पार्टियों के कुछ नेताओं द्वारा दिए गए बयानों से आहत हैं। गौड़ा की यह प्रतिक्रिया राज्य की जदएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के उन नेताओं के बयानों पर आई है जो राज्य में लोकसभा चुनावों के बाद सार्वजनिक रूप से अपने मतभेदों को बार-बार हवा दे रहे हैं। दोनों पार्टियों को लोकसभा चुनाव में एक-एक सीट मिली थी, जबकि भाजपा ने राज्य की 28 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

जदएस अध्यक्ष ने कहा, 'कम से कम यहां, बाद में (राज्य मंत्रिमंडल में निर्दलीय उम्मीदवारों को शामिल करने के बाद), मेरी पार्टी या कांग्रेस द्वारा कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए।' बता दें कि 13 महीने पुराने गठबंधन को मजबूत करने के लिए दो निर्दलीय विधायकों को हाल ही में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में शामिल किया गया था गौड़ा ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी से कहा, 'पहले दिन से मैं यह देख रहा हूं। मैं बहुत आहत हूं। यह पहली बार है जब मैं आपको यह बता रहा हूं। आपको एक फैसला लीजिए।

कृपया अपने कर्नाटक नेताओं से अनुरोध करिए कि वह सरकार के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ न कहें।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख