ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: भाजपा कर्नाटक ईकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने लोकसभा चुनाव के दौरान मिली ‘ऐतिहासिक जीत’ के बाद एक बार फिर से राज्य में कांग्रेस-जेडीएस सरकार भंग कर विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 सीटों में से 25 पर शानदार जीत दर्ज की है। जबकि पिछली बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सिर्फ 17 सीट ही वहां पर जीती थी। जबकि, 2014 चुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस ने 9 और जेडीएस ने दो सीट जीती थी। इस बार सहयोगियों ने सिर्फ एक-एक सीट जीती है।

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, ‘कर्नाटक में हमने 28 में से 25 सीटें जीती है। यह एक ऐतिहासिक जीत है। अगर सरकार भंग कर मध्यावधि चुनाव कराया जाता है तो यह बेहतर होगा। कोई भी भाजपा विधायक कांग्रेस या फिर जेडी(एस) के संपर्क में नहीं है।’ भाजपा ने इस बात की भविष्यवाणी की थी कि लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद सत्ताधारी गठबंधन गिर जाएगा और उसके विधानसभा सदस्यों की संख्या में इजाफा होगा।

भाजपा ने दावा किया था कि कांग्रेस के 20 असंतुष्ट विधायक नाराज हैं और वे कभी भी कोई भी फैसला ले सकते हैं। बीएस येदियुरप्पा की टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है जब इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार का कहा कि जेडीएस-कांग्रेस एक मजबूत सरकार थी और कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष के दावे को हास्यास्पद करार दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख