बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा केरल जाकर सूबे की गठबंधन सरकार गिराने के लिए जादूगर की मदद लेने की अफवाहों को उनके बेटे और शिवमोगा से सांसद बीवाई राघवेंद्र ने खारिज किया है। राघवेंद्र ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उनके पिता 10 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले एक ब्रेक ले रहे हैं। वहीं येदियुरप्पा के ऑफिस ने कहा कि कंधे में तकलीफ के चलते शुक्रवार को वह प्राकृतिक चिकित्सा के लिए निकले हैं। ऑफिस ने कहा, 'शुक्रवार को येदियुरप्पा केरल के प्रकृति चिकित्सा केन्द्र के लिए निकले हैं। वह 4 दिसंबर को वापस आएंगे।'
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि येदियुरप्पा प्रदेश की गठबंधन सरकार को गिराने के लिए एक जादूगर की 'सलाह' लेने गए हैं। पूर्व विधायक गोपालकृष्ण ने कहा कि येदियुरप्पा कथित तौर पर अपने विश्वासपात्र और उडुपी-चिक्कमागलूर से सांसद शोभा करंदलाजे के साथ सरकार गिराने को लेकर जादूगर की सलाह लेने के लिए केरल गए थे।
गोपालकृष्ण ने दावा किया कि हाल ही में हुए शिवमोगा लोकसभा के उपचुनाव में अपने बेटे राघवेंद्र की जीत बावजूद वोटों के कम अंतर को देखते हुए जादूगर से मिलने गए हैं।