बेंगलुरू: कर्नाटक में अब 'हज भवन' को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मैसूर के 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान के नाम पर रखे गए ‘हज भवन’ का नाम बदलने के पक्ष में है। नाम को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा नेता केजी बोपैया ने कहा है कि उनकी पार्टी दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर ‘हज भवन’ का नाम रखना चाहती है।
उन्होंने कहा कि,‘भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा सहित हमारी पार्टी के तमाम नेता चाहते हैं कि हज भवन का नाम टीपू सुल्तान की बजाए पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलामजी के नाम पर रखा जाना चाहिए।’ हालांकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बोपैया को इस बात का भी डर है कि अगर कर्नाटक सरकार टीपू सुल्तान के नाम पर रखे गए हज भवन का नाम बदलती है तो प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है।
आपको बता दें कि 'हज भवन' का नाम बदलने को लेकर कर्नाटक में काफी समय से विवाद जारी है। कई लोग नाम बदलने के पक्ष में हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि नाम बदलने के बाद राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। कानून व्यवस्था भी चरमरा सकती है। तमाम विवादों के बीच अब भाजपा नेता केजी बोपैया का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने के बाद केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था। हालांकि फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया था। अब राज्य में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार है।