ताज़ा खबरें
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि -- ''मैंने क्या पढ़ाई की ? मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री हूं। आठवीं कक्षा पास एक मंत्री को उच्च शिक्षा विभाग आवंटित किए जाने पर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए उन्होंने यह बात कही। बीएससी पास कुमारस्वामी से जद (एस) के मंत्री जीटी देवगौड़ा को उच्च शिक्षा विभाग दिए जाने के बारे में पूछा गया। बताया जाता है कि कम शिक्षा होने के कारण जीटी देवगौड़ा यह मंत्रालय मिलने से नाराज हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को 12 मई को हुए विधानसभा चुनावों में मैसुरू से हराने वाले देवगौड़ा कोई बड़ा विभाग चाहते थे। इस मुद्दे पर कुमारस्वामी (59) ने कहा, ''कुछ लोगों को किसी खास विभाग में काम करने की इच्छा होती है, लेकिन हर विभाग प्रभावी रूप से काम करने का अवसर होता है। हमें प्रभावी तरीके से काम करना होगा। उच्च शिक्षा विभाग मिलने पर जीटी देवगौड़ा ने कथित तौर पर कहा था, ''क्या उच्च शिक्षा विभाग और लघु सिंचाई के अलावा कोई अन्य विभाग बेहतर काम करने के लिए है? उन्होंने खुद आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है।

मुख्यमंत्री से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ''मैंने क्या पढ़ाई की है ? मैं मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहा हूं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''क्या मुझे वित्त मंत्रालय दिया जाना चाहिए ?... कुछ मंत्रालयों की मांग होगी लेकिन कुछ निर्णय पार्टी के अंदर होते हैं। उन्होंने कहा कि पहले मंत्री बनने और फिर कोई विशेष विभाग मांगने की बात सामान्य है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख