ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बेंगलुरू: कथित सेक्स सीडी स्कैंडल में आरोपों से घिरे कर्नाटक के आबकारी मंत्री एच वाई मेती ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। सरकार ने इन आरोपों के संबंध में पूरे विवाद की सीआईडी जांच का आदेश दे दिया है कि मंत्री ने एक महिला की मदद के बदले उससे नाजायज फायदा उठाने की कोशिश की थी। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के करीबी माने जाने वाले 71 वर्षीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा है और कहा कि सिद्धरमैया सरकार को शर्मिंदगी से बचाने के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। कुछ दिन पहले विवाद सामने आया था। सिद्धरमैया ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और पूरे घटनाक्रम में सीआईडी जांच का आदेश दिया है। सिद्धरमैया ने कहा, ‘आबकारी मंत्री एच वाई मेती ने स्वेच्छा से मुझे इस्तीफा दे दिया है। मैंने माननीय राज्यपाल से सिफारिश की है कि वह इस्तीफा स्वीकार कर लें। मैंने पूरे घटनाक्रम की जांच सीआईडी को सौंपी है और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है ताकि घटना की सचाई के बारे में पता चल सके।’ मेती को हटाने के लिए विपक्ष के दबाव का सामना करने वाले सिद्धरमैया ने कहा, ‘मेती दावा कर रहे हैं कि यह साजिश है, वह ऐसी किसी घटना में शामिल नहीं हैं और उन्होंने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है। इसलिए मैं मामले की जांच सीआईडी को सौंप रहा हूं।’ कथित घटना के बारे में जानकारी होते हुए भी मेती को बचाने की कोशिश करने के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह पूरी तरह झूठ है।

अगर मुझे पता होता तो मैं तत्काल कार्रवाई करता। मुझे नहीं पता था।’ अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए 71 वर्षीय मेती ने कहा, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैंने मुख्यमंत्री से जांच करवाने का अनुरोध किया है।’ जनता दल के दिनों से सिद्धरमैया के करीबी रहे मेती को इस साल जून में मंत्री बनाया गया था। तब 14 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया गया था और 13 अन्य को शामिल किया गया था। कथित स्कैंडल ने कांग्रेस सरकार के लिए बड़ी शमि’दगी की स्थिति बना दी है। इससे पहले मंत्री तनवीर सैत द्वारा पिछले दिनों एक सार्वजनिक समारोह में मंच पर मोबाइल फोन पर कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें देखते हुए वीडियो सामने आया था। मेती उस समय विवादों से घिर गए थे, जब एक आरटीआई कार्यकर्ता राजशेखर मुलाली ने अपने पास एक ऐसी सीडी होने का दावा किया था, जिसमें मेती मदद मांगने आई एक महिला से कथित तौर पर नाजायज फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। कार्यकर्ता ने यह भी दावा किया था कि मेती के कुछ समर्थकों ने उन्हे धमकी दी थी कि सीडी जारी नहीं करें। इस कथित सेक्स सीडी से जुड़ा एक ऑडियो टेप सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति खुद को मेती का समर्थक बताते हुए आरटीआई कार्यकर्ता को धमकाते हुए सुना जा रहा है। मुलाली ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि उसके पास कुछ और मंत्रियों और कम से कम तीन विधायकों से जुड़े ऐसे मामलों के बारे में जानकारी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धरमैया ने कहा, ‘मुझे नहीं पता। वह जारी करें।’ मेती ने पहले कहा था, ‘टीवी चैनलों पर आ रही सभी खबरें झूठी हैं। मैं नहीं जानता कि यह आरटीआई कार्यकर्ता कौन है। मैंने उसे आज टीवी पर ही देखा है। मेरे किसी भी समर्थक ने किसी को धमकाया नहीं है। जिस भाषा का वे इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उत्तर कर्नाटक में नहीं बोली जाती।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख