ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

मेहसाणा: गुजरात के मेहसाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि आयकर विभाग के पास पीएम मोदी के खिलाफ पिछले ढाई साल से साक्ष्य मौजूद है। इन साक्ष्यों के मुताबिक छह महीने में सहारा के लोगों ने पीएम मोदी को करोड़ों रुपये दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और इसका जवाब पीएम मोदी को देना चाहिए। राहुल ने कहा कि नोटबंदी को इसलिए लाया गया था कि नकली नोटों को रोका जा सके लेकिन यह बाद में नकली नोटों से आतंकवाद पर चला गया और फिर आतंकवाद से कैशलैस पर चले गए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं उठाया गया बल्कि यह गरीब लोगों के खिलाफ उठाया गया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी देश के 99 प्रतिशत लोगों के खिलाफ उठाया गया है क्योंकि काला धन सिर्फ 1 प्रतिशत लोगों के पास है। राहुल गांधी ने कहा कि देश के 50 परिवारों के पास है काला धन है। उन्होंने कहा कि सारा कैश काला धन नहीं है और सारा काला धन कैश में नहीं है। नोटबंदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं, बल्कि गरीब लोगों के खिलाफ उठाया गया कदम है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि गुजरात में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे पाटीदार आंदोलन को मोदी सरकार ने कुचला दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख