ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

अहमदाबाद: आय घोषणा योजना के तहत 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा करने वाले प्रॉपर्टी डीलर महेश शाह को आय कर विभाग ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। अघोषित आय का खुलासा करने के बाद महेश फरार था जिसे आय कर विभाग ने एक समाचार चैनल के स्टूडियो से हिरासत में लिया। शाह पिछले 10 दिनों से गायब था। शाह ने दावा किया है कि आईडीएस के तहत उसने जिस अघोषित आय का खुलासा किया है वह रकम राजनेताओं और नौकरशाहों की है। शाह का कहना है कि वह इस बारे में और जानकारियां शीघ्र देगा। इसके पहले आयकर विभाग ने अहमदाबाद आधारित उस प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों की तलाशी ली जिसने सरकार की आय घोषणा योजना के तहत 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया था। आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को महेश शाह के परिसरों के अलावा उनकी चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी ‘अप्पाजी अमीन एण्ड कम्पनी’ के परिसरों पर भी तलाशी ली। हालांकि, विभाग की ओर से इस तलाशी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन शाह के सीए तहमुल सेठना ने मीडिया को बताया कि उनके मुवक्किल (महेश शाह के दोस्तों) से जुड़े लोगों के परिसरों सहित कई स्थानों पर तलाशी ली गई है। कई बार प्रयास किए जाने के बावजूद आयकर विभाग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है।

सेठना ने बताया कि तलाशी अभियान 29 नवंबर, 30 नवंबर और एक दिसंबर को चलाया गया। उनके मुताबिक तलाशी के बाद से शाह के बारे में पता नहीं चल पाया है। अपने बयान में सेठना ने दावा किया कि शाह ने आय घोषणा योजना के तहत 13,860 करोड़ रुपये के नकद होने का खुलासा किया था। यह योजना बीते 30 सितंबर को खत्म हो गई। सेठना ने कहा, ‘शाह 2013 से मेरे संपर्क में थे और अतीत में कई बार उन्होंने हमारी सलाह ली। वह मेरे नियमित ग्राहक नहीं थे। वह मुख्य रूप से जमीन के कारोबार से जुडे हुए थे। जब आय घोषणा योजना आई तो मैंने उनको खुलासा करने को कहा। वह करीब 67 साल के हैं और कुछ हृदय संबंधी बीमारियों की वजह से वह अस्वस्थ चल रहे थे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख