ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

पणजी: गोवा में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को राज्य की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से कहा कि मनोहर पर्रिकर नीत सरकार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना चाहिए। बता दें, यह कदम उस समय उठाया गया है जब 62 साल के पर्रिकर को अग्नाशय के रोग के चलते दिल्ली में एम्स में भर्ती कराया गया है। गोवा के कांग्रेस विधायक मनोहर पर्रिकर सरकार बर्खास्त करने और वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए दावेदारी पेश करने की इजाजत देने की मांग को ले कर मंगलवार शाम को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की।

कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को राज्यपाल सिन्हा से मुलाकात का वक्त मांगा था, जिसके बाद मंगलवार शाम 6.30 बजे उन्हें बैठक का समय मिला। बता दें, यह कदम उस समय उठाया गया है जब 62 साल के पर्रिकर को अग्नाशय के रोग के चलते दिल्ली में एम्स में भर्ती कराया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने कहा कि अगर हमें मौका दिया जाता है तो फिर हम सदन में बहुमत साबित कर के दिखा देंगे। हालांकि, कामत ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि वे बहुमत का आंकड़ा कैसे जुटाएंगे जबकि उनकी पार्टी के पास सिर्फ 16 विधायक ही हैं।

गौरतलब है 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 16 विधायक हैं। सभी 16 विधायकों ने राज्यपाल को उनकी अनुपस्थिति में कल एक ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने आग्रह किया था कि वह विधानसभा भंग नहीं करें, बल्कि वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी को आमंत्रित करें। कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने बताया कि राज्यपाल राज्य से बाहर थीं और मंगलवार को दोपहर तीन बजे लौटी हैं।

दो अन्य मंत्री भी हैं बीमार

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अलावा राज्य के दो अन्य मंत्री भी इस समय बीमार हैं और इलाज करा रहे हैं। मंत्री फ्रांसिस डीसूजा और पंडुरंग मदैकर इस समय अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख