ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर: पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की और जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश किया। महबूबा ने बाद में नई सरकार के गठन के लिए समर्थन दिए जाने पर भाजपा का शुक्रिया अदा किया। महबूबा ने कहा कि उनकी नई सरकार का पूरा जोर जम्मू-कश्मीर में शांति, सुलह और विकास पर होगा। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय की जा रही है। भाजपा विधायी दल के नेता निर्मल सिंह ने भी राज्यपाल से भेंट की और अगली सरकार के गठन के लिए महबूबा मुफ्ती को भाजपा के समर्थन का पत्र सौंपा। इससे पहले शुक्रवार को भाजपा ने कहा कि ‘बड़े भाई’ और विधायकों की समान संख्या के साथ वह समान और महत्वपूर्ण विभागों का हकदार है। नौशेरा से भाजपा विधायक रवींद्र रैना ने कहा, हमारे पास फिलहाल 28 विधायक हैं। हमारे पास चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी के रूप में सज्जाद लोन की पीपुल्स कांफ्रेंस है और वाकई हमारा मत है कि बड़े भाई होने के नाते हमें सरकार में जरूरी संख्या, बराबर का हिस्सा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी की जिस बैठक में निर्मल सिंह विधायक दल के नेता चुने गए, उसमें राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा, हमारे वरिष्ठ नेताओं ने विचार विमर्श और चर्चा की क्योंकि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं तथा हमने इस पर चर्चा की कि सरकार कैसे चलायी जाए, आने वाले दिनों में हमारी प्राथमिकता क्या हो और पूरी चर्चा बड़े अच्छे माहौल में हुई। जम्मू कश्मीर की 87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी के पास 27 विधायक हैं। जब रैना से पूछा गया कि क्या भाजपा महत्वपूर्ण विभागों के लिए दबाव बनाएगी तो उन्होंने कहा, जहां तक विभागों की बात है तो कोई शक नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे पास समान संख्या में विधायक है, हम जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में सबसे बड़े दल है। वाकई, चर्चा हुई और ये सरकार गठन का हिस्सा है। हालांकि रैना ने इसे सरकार गठन की बाधा नहीं मानते हुए कहा, ये ऐसी चीजें नहीं हैं जो बाधा या गतिरोध पैदा करने के लिए उठाये जाने हैं। ये महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिनके समाधान की जरूरत है। उन्होंने कहा, भाजपा जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ा दल है। मैं समझता हूं कि यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है कि हमें सरकार के गठन में समान हिस्सा मिले। हमारे वरिष्ठ नेता और प्रदेश नेता पीडीपी के नेताओं के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के बीच और बातचीत कल होगी। जब उनसे भाजपा की समान एवं महत्वपूर्ण विभागों की मांग पर उनके गठबंधन सहयोगी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमारे गठबंधन सहयोगी की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है और वे हमसे बहुत अच्छे माहौल में बातचीत कर रहे हैं और उनके मन में हमारी भावनाओं के प्रति पूरा सम्मान है। दो महीने का गतिरोध दूर करते हुए पीडीपी और भाजपा आज जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से मिलने वाली हैं और नयी सरकार का दावा करने वाली हैं जिसकी अगुवाई पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती करेंगी। वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख