हैदराबाद: हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले शोधार्थी रोहित वेमुला का एक कथित पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह दावा कर रहा है कि वह दलित है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस वीडियो के सामने आने से कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार द्वारा गठित एक न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट में वेमुला के दलित होने की बात को खारिज कर दिया था। यह वीडियो विश्वविद्यालय में शॉपकॉम के निकट टेंट में शूट किया गया है। इसी जगह वेमुला और उसके दूसरे साथी विश्वविद्यालय से निलंबन के बाद कुछ दिनों तक रहे थे। इसमें वेमुला अपने और अपनी पृष्ठभूमि के बारे में बात करते हुए नजर आ रहा है। इसमें वेमुला कह रहा है कि वह गुंटूर जिले :आंध्र प्रदेश: का दलित है और उसकी मां ने उसका पालन-पोषण किया है। वेमुला अपने निलंबन, अपनी पढ़ाई और छात्र राजनीति के बारे में बातें करते दिख रहा है। इस शोधार्थी की मौत के बाद उसके परिवार, मित्रों और कई राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया था कि वह जातिगत भेदभाव का शिकार बना है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति रूपनवाल आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ऐसा कोई तथ्य मौजूद नहीं है जिससे साबित हो कि वेमुला दलित था। उसने उसकी खुदकुशी को निजी कारणों से भी जोड़ा था।