हैदराबाद: स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए लोगों में जागरूकता फैलानी होगी ताकि यह ‘‘जन आंदोलन’’ बन सके। शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज यह बात कही। ‘स्वच्छ भारत’ अभियान पर बनी छोटी फिल्म ‘स्वच्छाग्रह’ पर वेंकैया ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए जन आंदोलन जारी रखना होगा। देश में स्वच्छता बनाए रखने के लिए तीन स्तरीय रूख अपनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले लोगों के बीच जागरूकता पैदा करनी चाहिए, मूलभूत सुविधाएं और सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय मुहैया कराया जाना चाहिए और फिर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना करने पर विचार करना चाहिए।’’ सिंगापुर का उदाहरण देते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘सिंगापुर अच्छा शहर है लेकिन ‘जुर्माने’ का शहर भी है।’’ केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सिनेमा हॉल में ‘स्वच्छ भारत’ पर छोटी फिल्मों का प्रदर्शन कर सकती है ताकि स्वच्छता के बारे में लोगों में और जागरूकता पैदा की जा सके। उन्होंने कहा कि इन फिल्मों से 2019 तक जागरूकता फैलाने और भारत को स्वच्छ बनाने में सहयोग मिलेगा।
वेंकैया ने कहा कि काफी कम समय में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम को 4346 प्रविष्टियां मिलीं और इनमें से दस बेहतरीन फिल्मों का चुनाव किया गया है।