ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता से आज ईडी शराब घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। इस बीच तेलंगाना में भाजपा नेताओं पर पोस्टर के जरिए कटाक्ष किया गया है। दरअसल, हैदराबाद में कई पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें उन अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को दिखाया गया है जिनपर भाजपा में शामिल होने के बाद किसी एजेंसी ने छापा नहीं मारा है।

पोस्टर के जरिए भाजपा पर हमला बोला गया है। पोस्टर में एक तरफ दिखाया गया है कि अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं पर अब कोई दाग नहीं है और कोई भी रेड नहीं हो रही है। दूसरी ओर बीआरएस एमएलसी के कविता को पोस्टर में दिखाया गया है और उन्हें साफ छवि का बताया गया है।

हैदराबाद की सड़कों पर लगे पोस्टर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के नेता नरायण राणे, पश्चिम बंगाल के नेता सुवेन्दु अधिकारी की फोटो लगी है। पोस्टर में दिखाया गया है कि ये सभी नेता ईडी-सीबीआई की रेड के बाद दूसरी पार्टियों से भाजपा में आ गए और इनके दाग धुल गए।

कविता ने की भूख हड़ताल

इससे पहले शुक्रवार को कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल शुरू की। शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली अपनी भूख हड़ताल का हवाला देते हुए, उसने जांच एजेंसी से शनिवार तक अपनी पूछताछ स्थगित करने को कहा।

मनीष सिसोदिया हो चुके गिरफ्तार

गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है। इसी मामले में ईडी द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने के कुछ घंटे बाद कविता आठ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी पहुंची थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख