ताज़ा खबरें
बिहार के राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान, रघुबर दास का इस्तीफा
दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 26 उम्मीदवारों के नामों का एलान
जम्मू-कश्मीर: सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, पांच जवानों की मौत
ट्रंप ने दी भारत को धमकी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले-ये बड़ी गलती

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दलित समाज के बच्चों के लिए बड़ा एलान किया है। आप सरकार ने 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' की घोषणा करते हुए यह वादा किया है कि दिल्ली में दलित समाज का कोई भी बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दुनिया के किसी भी कॉलेज में जाना चाहेगा (और एडमिशन सिक्योर करेगा), तो दिल्ली सरकार पूरा खर्च उठाएगी।

दलित समुदाय के लिए 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' का एलान

इस एलान के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दलित समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने में वंचित न रह जाए, बच्चा दुनिया के किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा, तो सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।

केजरीवाल ने कहा, "जैसे बाबा साहेब ने देश में पढ़ाई करके, दो-दो विषय में पीएचडी की, उसी दौरान उनको पैसे की किल्लत हुई। आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। आज दलित के बच्चे को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।"

बाबा साहेब के रास्ते पर चलने वाले बच्चों का देंगे साथ: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "किसी भी बच्चे को अगर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलना है, तो हम आपका साथ देंगे।"

अमित शाह ने संसद मे बाबा साहेब का अपमान किया: केजरीवाल

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "तीन दिन पहले संसद के अंदर देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लीडर अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया. मैं खुद को बीआर अंबेडकर का भक्त मानता हूं। मुझे उनके अपमान का बहुत दुख हुआ। आजाद भारत के संसद में कोई पार्टी या नेता अगर अंबेडकर का अपमान करता है, तो हम इसकी निंदा करते हैं।"

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ऐसे में वह बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में बड़ी योजना की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में शिक्षा पाने के लिए जितने संघर्ष किए हैं, उसकी हम कल्पना नहीं कर सकते। साल 1915 में उन्होंने कोलंबिया में पीएचडी की डिग्री हासिल की। आज मैं चाहता हूं, कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी के चक्कर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पीछे ना रहे।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख