ताज़ा खबरें
शाह के बयान पर संसद में हंगामा:दोनों सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित
पंजाब में रेल रोको आंदोलन: 12 बजे से तीन घंटे पटरियों पर बैठेंगे किसान
ट्रंप ने दी भारत को धमकी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले-ये बड़ी गलती
कांग्रेस ने अपने उद्देश्यों के लिए संविधान में संशोधन किया: अमित शाह
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर के मुद्दे पर घेरा
लोकसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक पेश, जेपीसी को भेजा गया
'आपातकाल देश बचाने के लिए नहीं, बल्कि कुर्सी के लिए था': जेपी नड्डा

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात और बिगड़ गए हैं। इसको देखते हुए एनसीआर में ग्रैप 4 लागू करना पड़ गया है। इसके मुताबिक नवीं तक और 11वीं क्लास भी अब हाईब्रिड मोड में चलेगी। यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में स्कूल चलेंगे। ग्रैप 3 में पहले से ही पांचवीं क्लास तक हाइब्रिड मोड लागू हो गया था। सिर्फ दसवीं और 12वीं क्लास का फैसला स्कूल ले सकता है।

दिल्ली की एयर क्वालिटी सोमवार (16 दिसंबर) की रात 10 बजे 400 को पार कर गया। रात को नौ बजे ये बढ़कर 399 तक पहुंच गया था। एयर क्वालिटी में आई इस गिरावट के बाद सीएक्यूएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसके बाद ग्रैप-4 को लागू करने का फैसला किया गया।

बता दें कि इससे पहले सोमवार (16 दिसंबर) को दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी पर नजर रखने के लिए केंद्र द्वारा गठित समिति ने ग्रैप 3 लागू किया था। यहां शाम चार बजे दर्ज किया जाने वाला दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई सोमवार को 379 दर्ज किया गया था।

इसके बाद ये बढ़ता चला गया और रात दस बजे ये बढ़कर 400 तक पहुंच गया जो कि काफी गंभीर माना जाता है। इसके बाद ग्रैप 4 लागू करना पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख