ताज़ा खबरें
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका का विरोध किया है। इस बारे में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं,अगर कन्हैया जमानत पर बाहर आया तो वह जांच प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने उसकी जमानत का विरोध इसलिए किया है जिससे जमानत पर बाहर आने पर कन्हैया जांच प्रक्रिया और गवाहों पर दबाव न डाल सके। उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए कि वह इस मामले में जांच की रिपोर्ट कल (बुधवार) अदालत के समक्ष रखे। जस्टिस प्रतिभा रानी ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और उसे बुधवार तक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा। इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कन्हैया के अपील करने पर कहा था कि दिल्ली पुलिस उसकी जमानत का विरोध नहीं करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख