नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत परिसर में बुधवार को जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हमले में उनके शरीर पर बाहरी चोटें आई थीं। देशद्रोह के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद कन्हैया की मेडिकल जांच की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। इस बीच, दिल्ली पुलिस के आयुक्त बीएस बस्सी ने इन आरोपों को नकारा है। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि कन्हैया के बाएं पांव और नाक पर कई जगह चोटें थीं। इसके अलावा उनके बाएं अंगूठे में भी दर्द था। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पुलिस आयुक्त बस्सी ने कहा, ‘मेरे अधिकारियों ने मुझसे कहा है कि (कन्हैया पर हमले के) आरोप गलत हैं। इस मामले पर इससे ज्यादा बोलना ठीक नहीं रहेगा क्योंकि मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।’ बुधवार को पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद कन्हैया को अदालत में पेश किया गया था जहां कुछ वकीलों ने उन पर और पत्रकारों सहित अन्य लोगों पर हमला कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस की निष्क्रियता को लेकर पुलिस आयुक्त की खूब आलोचना हुई थी।
बस्सी ने कहा था कि कन्हैया की ‘बहुत अच्छी सुरक्षा’ थी और उन्हें ‘नहीं पीटा गया।’ बहरहाल, उन्होंने कन्हैया पर हुए पथराव की खबरों की जांच के आदेश दिए थे। बुधवार की रात पुलिस ने अदालत में हुई हिंसा के सिलसिले में दो नए मामले दर्ज किए थे जिसमें एक छात्र नेता पर हमले से जुड़ा था। कन्हैया को बीते नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में कथित तौर पर हुई भारत विरोधी नारेबाजी के सिलसिले में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।