ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

चंडीगढ़ः पंजाब के कपूरथला के फगवाड़ा में एलपीयू जालंधर यूनिवर्सिटी में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। एक छात्र द्वारा कथित तौर पर खुदकुशी करने के मामले को लेकर ये प्रदर्शन हो रहा है। छात्रों का आरोप है कि पिछले 10 दिनों में परिसर में यह दूसरी आत्महत्या है, लेकिन प्रशासन ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी हैं। उन्होंने कहा कि वे विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि वे दोनों आत्महत्याओं के पीछे के कारणों को जानना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आत्महत्या के दूसरे केस में कुछ सामने नहीं आया क्योंकि मामले को बंद दरवाजे के पीछे सुलझा लिया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले को शांत करने का प्रयास कर रही है।

मृतक अग्नि एस दिलीप डिजाइनिंग में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था. केरल के रहने वाले 21 वर्षीय छात्र ने मंगलवार शाम को अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फगवाड़ा एसपी मुख्तियार राय ने जानकारी दी कि मृतक केरल से था। वह एलपीयू में डिजाइन कोर्स का प्रथम वर्ष का छात्र था।

मिला सुसाइड नोट

फगवाड़ा डीएसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि जैसा कि सुसाइड से पता चला है कि प्रथम दृष्टया छात्र को निजी परेशानियां थी। छात्र के माता-पिता को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है और वे यूनिवर्सिटी पहुंच रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल एलपीयू के कुलपति हैं।

घटना के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने काबू पाया। राय ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए बुधवार को और पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कपूरथला जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी छात्रों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख