ताज़ा खबरें
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई

लुधियाना: पंजाब के शेरपुर इलाके में 13 साल की एक लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया और बाद में उसे जिंदा जला दिया। थाना प्रभारी सुरिंदर मोहन ने कहा कि लड़की के साथ कल रात पड़ोस में रहने वाले शख्स ने दुष्कर्म किया। जब लड़की ने कहा कि वह अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बता देगी तो आरोपी ने उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। लड़की को जब सिविल अस्पताल ले जाया गया तो उसका करीब 90 प्रतिशत शरीर झुलस चुका था। मोहन ने बताया कि लड़की ने गुरुवार को अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान पीड़ित ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। मोहन ने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और मुख्य आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख