ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

नई दिल्ली: दिल्ली में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की बगावत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है​ कि आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है। पंजाब के नेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है, उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे के साथ ही कहा है कि अब आम आदमी पार्टी में काम करना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा ​कि उनका भगवंत मान या किसी और से कोई विवाद नहीं है। पंजाब के आप संयोजक के पद से हटाये जाने से वह नाराज चल रहे थे, दो दिन पहले ही उनको हटाकर भगवंत मान को संयोजक बनाया गया था। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उनको पद से हटाया गया, उससे वह खिन्न हैं। वह उस शख्स के सा​थ काम नहीं कर सकते, जिसे इस शर्त पर संयोजक बनाया गया है कि व​ह शराब को हाथ नहीं लगाएगा। बड़े ही भारी मन से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने बताया कि पंजाब चुनाव के दौरान 54 पर्यवेक्षकों के खिलाफ शिकायत की गई थी लेकिन दिल्ली में कोई सुनने वाला नहीं था।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान स्टेज पर अच्छा परफॉर्म करने वाले शख्स हैं लेकिन इस स्टेज पर वह ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि पार्टी की लगाम संभाल पाएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख