नई दिल्ली: दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी में कलह खुलकर सामने आ गई है। दिल्ली में राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) ने पंजाब संगठन में कई बड़े फेरबदल करते हुए संगरूर से पार्टी सांसद भगवंत मान को राज्य का नया संयोजक और विधायक अमन अरोड़ा को सह-संयोजक बनाए जाने की घोषणा की। जगरांव से विधायक सरबजीत कौर मानुके को पार्टी विधायक दल का उपनेता चुना गया है। उधर, पार्टी में इस बदलाव पर विधानसभा में पार्टी के मुख्य व्हिप और प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैहरा ने दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि पहले तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों से अलग-अलग बातचीत की। बाद में भगवंत मान को पार्टी संयोजक बनाए जाने की घोषणा कर दी। मान के नाम की घोषणा होते ही पंजाब इकाई में हलचल मचनी शुरू हो गई। हालांकि सुखपाल सिंह खैहरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं पुष्टि करता हूं कि मैंने केजरीवाल से मुझे विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक और पार्टी प्रवक्ता के पद से तुरंत प्रभाव से हटाने को कहा है।’ उधर, पार्टी सूत्रों ने बताया कि खेइरा पार्टी की पंजाब इकाई में फेरबदल के बाद उन्हें कोई पद नहीं देने से नाराज हैं।
कुछ विधायकों ने तो यहां तक कहा कि जब मान के नाम की ही घोषणा करनी थी तो उन्हें दिल्ली क्यों बुलाया गया, फोन पर ही इसकी जानकारी दी जा सकती थी।