ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

संगरूर: पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के आखरी दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहाँ रैली को संबोधित किया। उन्होंने अकाली-भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की। राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में अकाली दल की सरकार आने से पहले सब ठीक चल रहा था। जब सरकार सत्ता में आई तो कहा गया कि गुरु नानक जी की सोच पर काम करेंगे, लेकिन आज वे बस मेरा-मेरा करते रहते हैं। उन्हें तेरा-तेरा तो करना आता ही नहीं। बादल कहते हैं सब मेरा है, तुम्हारा कुछ नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि मेरा-मेरा करने वाला जनता की सेवा कैसे करेगा? ऐसा इंसान लोगों के सपने कैसे पूरे करेगा? राहुल गांधी ने कहा कि पहले लोग रोडवेज की बसों में जाते थे, लेकिन अब बादल कहते हैं कि अगर आप को कहीं जाना है, तो बस हमारी होगी। राहुल ने बादल सरकार को किसानों के लिए मुसीबतों वाला बताते हुए कहा कि पंजाब में नशे और ड्रग्स के बिजनेस ने सब तहस नहस कर दिया है और यह बादलों की देन है। राहुल ने कहा कि पंजाब में शराब का कमिशन बादल परिवार को दिया जाता है, लेकिन मैं यहां झूठे वायदे करने नहीं आया हूं। जो कह रहा हूं, वह करके भी दिखाऊंगा। नशे का जड़ से खात्मा करुंगा। युवाओं के लिए रोजगार लेगर आऊंगा। किसानों के कर्ज माफ कराऊंगा। अमरिंदर सिंह के सीएम बनते ही ड्रग्स रोकने के लिए कड़ा कानून लाऊंगा। नशे के सौदागरों को जेलों में डालकर उनकी जमीन जायदाद जब्त की जाएगी। राहुल ने न मोदी को छोड़ा, न केजरीवाल को बख्शा राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते थे कि हर एक को 15 लाख दूंगा, किसानों की मदद करूंगा, लेकिन बारिश आई-ओले गिरे तो भी उन्होंने किसानों का नहीं, बल्कि माल्या जैसे अमीरों का कर्ज माफ कर दिया।

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार उद्योगपतियों के हितों के बारे में ही सोच रही है, किसानों की बदतर हालत उनकी नजर से परे है। इस मौके पर पूर्व सांसद विजयइंदर सिंगला के अलावा अन्य कांग्रेसी प्रत्याशी व नेता मौजूद थे। राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाबियों को नए नए सपने दिखाने वाले केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों का बुरा हाल कर रखा है। केजरीवाल नरेंद्र मोदी से भी बड़े ड्रामेबाज हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आटो चालकों, सफाई कर्मियों, झुग्गी झोपड़ी वालों से बात करके उसकी असलियत का पता लग सकता है। केजरीवाल खुद को सबसे ऊपर समझता है। राहुल गांधी ने कहा कि आप दिल्ली वालों से यह पूछो कि वहां आप क्या बदलाव लेकर आई, सच सामने आ जाएगा और ऐसे लोग अब पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। राहुल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। बता दें कि पंजाब में 4 फरवरी को राज्य की 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, जबकि चुनाव के नतीजे 11 मार्च को घोषित किये जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख