कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल के पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के तीन उम्मीदवारों की जीत साबित करती है कि अब इस राज्य में पार्टी की अनदेखी नहीं की जा सकती । शाह ने कहा, ‘यह मत सोचिए कि हमने बंगाल में तीन सीटें जीती और 10 फीसदी वोट हासिल किए। हरियाणा और असम में हमारे पास पहले मुट्ठीभर विधायक थे, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में हम वहां सरकार बनाने में कामयाब रहे। आंकड़े दिखाते हैं कि राज्य में अब भाजपा की अनदेखी नहीं की जा सकती।’ पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को खड़गपुर सदर, वैष्णवनगर और मदारीहाट विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी। इस बार भाजपा को 66 सीटों पर 20 हजार से 30 हजार वोट मिले, 16 सीटों पर 30 हजार से 40 हजार वोट मिले और छह सीटों पर 40 हजार से 50 हजार वोट मिले।
शाह ने कहा कि असम में जीत के बाद भाजपा का प्रमुख लक्ष्य बंगाल में अगली सरकार बनाना है।