ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (29 जनवरी) को कहा कि वह किसी खास भगवान की पूजा करने के लिए बीजेपी के आदेश का पालन करने के लिए मजबूर नहीं हैं। ममता ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी लोगों को धमकी दे रही है कि अगर उसे वोट नहीं दिया जाएगा, तो वह लोगों के घरों पर सीबीआई और ईडी की भेज देगी। बंगाल सीएम एक सरकारी प्रोग्राम में हिस्सा लेने कूचबिहार पहुंची हुई हैं।

न्याय यात्रा गुजरने के बाद ममता पहुंचीं उत्तर बंगाल

ममता बनर्जी ने कूचबिहार में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘बीजेपी लोगों को फोन पर धमकी दे रही है कि अगर उन्होंने उसे वोट नहीं दिया तो उनके घर ईडी, सीबीआई भेज दी जाएगी।‘ ममता ने आगे कहा, ‘वह किसी विशेष भगवान की पूजा करने के बीजेपी के आदेश का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं।‘ उत्तर बंगाल का उनका दौरा लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। ममता ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का एलान भी किया है।

दरअसल, ममता बनर्जी ने रविवार (28 जनवरी) से अपने पांच दिनों के उत्तर बंगाल के जिलों के दौरे की शुरुआत की है। उनका ये दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब उत्तर बंगाल से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" गुजरी है। ममता ने न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिलने पर दुख जताया था। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता दोपहर में अलीपुरद्वार जिले के हासीमारा में विमान से लैंड हुईं और कार से कूचबिहार पहुंची।

उत्तर बंगाल से किया चुनावी शंखनाद

ममता ने कूचबिहार में कुछ सरकारी प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया है। ममता के इस दौरे को लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। ममता की नजर कम से कम 30 सीटों पर जीत हासिल करने पर है। कूचबिहार के बाद ममता दार्जिलिंग के सिलिगुड़ी में एक अन्य कार्यक्रम में जाने वाली हैं। मंगलवार को वह उत्तर दिनाजपुर के रायगंज और दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में दो बैठकें करेंगी।

बुधवार को वह मालदा और मुर्शिदाबाद जिले के लिए रवाना होंगी। कई बैठकें और सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जहां ममता बनर्जी पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगी। गुरुवार को वह नादिया जिले के कृष्णानगर का दौरा करेंगी और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख