ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद से ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर में हुई हिंसा के बाद आज हुगली में हिंसा का मामला सामने आया है। हुगली में रामनवमी थीम पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान जमकर हिंसा हुई है। यह शोभायात्रा बीजेपी की ओर से आयोजित की गई थी और इसमें भाजपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे। शोभायात्रा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। शोभायात्रा के दौरान जमकर पथराव हुआ। पथराव से बचने के लिए कुछ लोगों को सुरक्षित स्‍थानों की तलाश में दौड़ते भी देखा गया। साथ ही इस दौरान आगजनी भी की गई।

इससे पहले, रामनवमी पर गुरुवार को हावड़ा और उत्तर दिनाजपुर में जमकर हिंसा हुई थी। दोनों जगहों पर रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव की घटनाएं हुई थीं। साथ ही उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। तनाव को देखते हुए हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

हालांकि पुलिस ने कहा है कि हुगली से करीब 40 किलोमीटर दूर हावड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। सुबह से ट्रैफिक की आवाजाही शुरू होते ही दुकानें और बाजार खुल गए।

वहीं रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद बीजेपी और तृणमूल के बीच जमकर आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया था। बीजेपी ने कुछ लोगों को दुकानों में तोड़फोड़ करते और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और पुलिस पर पथराव का वीडियो शेयर किया था तो वहीं तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी वीडियो जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा था।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हावड़ा हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी बोस से फोन पर बात की थी और उनसे राज्य में कानून व्यवस्था की जानकारी भी ली थी। इसके साथ उन्‍होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से भी घटना को लेकर फोन पर बात की थी। वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है। राज्य बीजेपी ने हाईकोर्ट से हिंसा की एनआईए से जांच कराने की मांग की है.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख