ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: फसलों को जानवरों के हमलों से बचाने के लिए उन्हें मारने के किसी भी प्रस्ताव से इनकार करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने जंगली हाथियों को पकड़ने की सरकार से अनुमति मांगी है। पश्चिम बंगाल ने यह अनुमति ऐसे समय में मांगी है जब नीलगाय को मारने को लेकर बिहार सुर्खियों में है। पश्चिम बंगाल के वन मंत्री बिनय कृष्ण बर्मन ने बताया, 'मेरे विभाग ने करीब एक महीने पहले, जब तृणमूल कांग्रेस ने दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता नहीं संभाली थी, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय को पत्र लिखकर जंगली हाथियों को पकड़ने की अनुमति मांगी थी। विभाग ने कहा था कि वह जंगली हाथियों को केवल पकड़ेगा, न कि उन्हें मारेगा। इस राज्य में कम से कम 18 जंगली हाथी हैं और करीब 600 हाथी बंगाल के विभिन्न भागों में खुलेआम विचरण कर रहे हैं। वे अक्सर खेतों में घुस जाते हैं, फसलें बर्बाद करते हैं, मानव आबादी और उनकी संपत्ति के लिए परेशानी खड़ी करते हैं।' उन्होंने विस्तृत ब्यौरा देते हुए कहा कि जंगली हाथियों ने पिछले साल इस राज्य में 100 से अधिक लोगों को मार डाला जिसमें से 70 लोग अकेले दक्षिण बंगाल में मारे गए।

हाथियों के झुंड खेतों और घनी आबादी पर धावा बोलते हैं। पिछले साल करीब सात करोड़ रुपये का नुकसान उन्होंने किया। बर्मन ने कहा, 'चूंकि यह राज्य में एक स्थायी समस्या बन गई है, हम जंगली हाथियों को पकड़ने और उन्हें पशु पुनर्वास केन्द्र में डालने के लिए केन्द्र की मंजूरी की जरूरत है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख