ताज़ा खबरें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस के 1088 नए केस सामने आए हैं, जो कि अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ-साथ में पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 27 और लोगों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है। पिछले कुछ दिनों में राज्य में संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 986 केस सामने आए थे। गुरुवार को सामने आए नए केसों के साथ पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 25911 पहुंच गया है, जिनमें 8231 सक्रिय मामले हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस ने अभी तक 854 लोगों की जान ली है। कोलकाता में गुरुवार को 322 मामले दर्ज किए गए और शहर में कुल मामलों की संख्या 8368 हो गई। राज्य प्रशासन ने शहर के 25 कंटेनमेंट क्षेत्रों में सख्ती से लॉकडाउना लागू की है। राज्य के 70 फीसदी मामलों में कोलकाता और उसके आसपास के तीन जिलों से हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि नौ जुलाई को शाम पांच बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू किया जाएगा। उसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कोविड-19 मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर लागू मानदंडों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने का पुलिस को निर्देश दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख