ताज़ा खबरें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (8 जून) को घोषणा की कि राज्य में लॉकडाउन की अवधि 15 दिन और बढ़ाकर इसे 30 जून तक कर दिया गया है। पहले बंद 15 जून तक खत्म होना तय किया गया था। राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद उन्होंने कहा, “राज्य में बंद को 30 जून तक बढ़ाया जा रहा है, सभी मौजूदा रियायतें और शर्तें पूर्ववत रहेंगी। इससे पहले, हमने सामाजिक कार्यक्रमों जैसे विवाह या अंतिम संस्कार में 10 लोगों के शामिल होने को मंजूरी दी थी जिसकी सीमा अब बढ़ाकर 25 कर दी गई है।”

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में बंद की शर्तों में एक जून से ढील देते हुए प्रार्थना स्थलों को खोलने तथा जूट, चाय और निर्माण क्षेत्र में काम पूर्ण रूप से शुरू करने को मंजूरी दे दी थी। करीब दो महीने के बाद पश्चिम बंगाल में सोमवार को शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों ने अपनी सेवा शुरू की जिसकी इजाजत राज्य सरकार ने बंद में और ढील देते हुए दी है। सोमवार सुबह 8 बजे तक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 449 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 8,187 तक पहुंच गए है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 3,303 ठीक हो गए हैं और 396 की मौत हो गई है।

राज्य में रिपोर्ट किए गए कुल 8187 मामलों में से कोलकाता में कोविड-19 मामलों की संख्या सबसे अधिक है। यहां 184 केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही हावड़ा में 79, उत्तर 24 परगना में 46, पूर्व मेदिनीपुर में 21 और हुगली में 12 मामले सामने आए हैं। भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल मामलों में पश्चिम बंगाल नंबर 8 पर है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 85975 मामले हैं, जो भारत के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख