ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बहरमपुर: मुर्शिदाबाद जिले में डोमकल विधानसभा क्षेत्र के शिवपाड़ा इलाके में माकपा के 35 वर्षीय एक समर्थक की आज हत्या कर दी गयी। उसका शव एक मतदान केन्द्र के बाहर पड़ा मिला जहां पर तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। माकपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अनीसुर रहमान ने बताया कि व्यक्ति की पहचान तहीदुर इस्लाम के रूप में की गयी है। उसकी मौत उस समय हुयी जब मतदान केन्द्र के बाहर बम फेंके गये। मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने बताया कि यह हत्या चुनाव से जुड़ी हुयी नहीं है। सुधाकर ने बताया कि तहीदुर को कहीं और चाकू मारा गया था और उसका शव मतदान केन्द्र के नजदीक फेंक दिया गया। माकपा प्रत्याशी ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर मतदान केन्द्रों पर अवरोध उत्पन्न करने का भी आरोप लगाया। इसी जिले के हरिहरपाड़ा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मीर आलम गिर ने हुसैनपुर में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दो पार्टी समर्थकों की पिटाई करने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों का खंडन किया है। इस चरण में राज्य के कुल 62 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है जिनमें जिले के 22 विधानसभा सीट भी शामिल हैं।

 

तीसरे दौर के लिए वोटिंग जारी, आज 62 सीटों पर मतदान

 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया। इस दौरान कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए करीब एक लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इस चरण में कोलकाता के सात सीटों समेत कुल 62 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है। मुर्शिदाबाद, नादिया, बर्दवान और उत्तर कोलकाता की कुल 62 सीटों पर हो रहे मतदान में 34 महिलाओं समेत 418 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं। इन क्षेत्रों में 1.37 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 65.8 लाख महिलाएं भी शामिल हैं। कुल 16,461 मतदाता केंद्रों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम के छह बजे तक चलेगा। इस चरण में तृणमूल कांग्रेस के मंत्री साधन पांडे और शशि पांजा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, पांच बार विधायक रह चुके कांग्रेस के मोहम्मद सोहराब, माकपा विधायक अनीसुर रहमान और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी नजरूल इस्लाम अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। विधानसभा चुनाव के इस अहम चरण के लिए 75,000 केंद्रीय बलों समेत करीब एक लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने 3401 बस्तियों को संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। मतदाताओं की शिकायत पर 4094 उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। दिन में कड़ी धूप से बचने के लिए कई मतदाता तड़के सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार दिखे। विपक्ष मुर्शिदाबाद पर विश्वास जता रहा है जो कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है। शहर में विवेकानंद फ्लाईओवर के गिरने समेत नारद स्टिंग ऑपरेशन और सारदा चिटफंड घोटाला जैसे मुद्दे इस चुनाव में काफी अहम माने जा रहे हैं, जो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। राज्य में इसके बाद तीन और चरणों के मतदान होने हैं। राज्य में अंतिम चरण का मतदान पांच मई को होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख