ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

शुजापुर: तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज (बुधवार) उन पर पश्चिम बंगाल में तानाशाही चलाने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ही सिक्के दो पहलू हैं। उन्होने चुनावी सभाओं में कहा, ‘‘बंगाल के लोग केन्द्र एवं ममता सरकार की तानाशाही का सामना कर रहे हैं। ममता ने गरीबों, अल्पसंख्यकों एवं पिछडों से किये गये अपने वादों को पूरा नहीं किया है। हमने उनके वादों पर भरोसा किया था तथा 2011 विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया था।’’ कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘बंगाल ने ऐसी स्थिति का पहले कभी अनुभव नहीं किया जो अभी देखने को मिल रही है। इसे मोदी सरकार एवं ममता सरकार, दोनों का अधिनायकवादी शासन देखने को मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार देश में सबसे अधिक है जबकि किसानों को उनके उत्पादों की उचित कीमत नहीं मिल रही है। ‘‘गरीब के पास कोई रोजगार नहीं है किन्तु ममता सरकार चिंतित नहीं है।’’ कांग्रेस प्रमुख ने मोदी एवं ममता को एक ही सिक्के का दो पहलू करार देते हुए कहा, ‘‘दोनों मोदी एवं ममता लोगों को झांसा दे रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच सहमति होने का दावा करते हुए सोनिया ने कहा कि जब कभी मोदी सरकार को संसद में समस्या होती है तो तृणमूल कांग्रेस उसका सहयोग कर देती है। इसके बदले में नरेन्द्र मोदी ममता बनर्जी की जनविरोधी नीतियों के प्रति आंख मूंद लेते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख