कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देकर राज्य की शांति और स्थिरता को भंग करना चाहती है। तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से भाजपा प्रदेश की शांति और स्थिरता को भंग करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पकड़ बनाने के लिए भाजपा ऐसा करती आ रही है। लेकिन बंगाल की जनता ऐसी राजनीतिक पार्टी को कभी स्वीकार नहीं करेगी जो सांप्रदायिक विभाजन फैलाती हो।
उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की और अब वे लोग भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन वह अपनी मंशा में कभी कामयाब नहीं होंगे। पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने हाल ही में कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अगर पार्टी कार्यकर्ता पर हमला करते हैं तो पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके बाद चटर्जी की यह टिप्पणी आयी है।
प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल भारतीय जनता पार्टी को आतंकवादी संगठन करार दिया था।