ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के एक होटल से चीनी नागरिक को आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है। भारत का बॉयोमेट्रिक और सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाने वाले आधार कार्ड के चीनी नागरिक के पास मिलने से स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान हैं। चीनी नागरिक के साथ एक नेपाली नागरिक और बंगाल का एक स्थानीय व्यापारी भी गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने तीनों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें सात दिन कि न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मामले में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि ये वांग नाम का चीनी नागरिक, गनेश भट्टाराई नेपाली नागरिक और स्‍थानीय बिजनेसमैन बिपुल अग्रवाल के खिलाफ फॉर्नर्स एक्ट, जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि चीनी नागरिक ने सिलीगुड़ी के होटल में जब पहचान के रूप में आधार कार्ड दिया तो होटल के कर्मचारियों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस को कुछ अन्य फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। मामले में अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख