ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: पंचायत चुनाव में मतदान के दिन मारे गये लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा। इसके अलावा, मतदान प्रक्रिया के दौरान मारे गये प्रीसाइडिंग ऑफिसर राजकुमार राय के परिजन को भी पांच लाख रुपये का मुआवजा व अधिकारी की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जायेगी। यह जानकारी शुक्रवार को राज्य सचिवालय की ओर से दी गयी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को ही राज्य सचिवालय से निकलते वक्त कहा था कि पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में मारे गये लोगों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिया जायेगा। शुक्रवार को मुअावजे की राशि की घोषणा की गयी. मुख्यमंत्री ने रायगंज में मारे गये प्रीसाइडिंग अधिकारी राजकुमार राय की पत्नी से फोन पर बात की और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके साथ है। उन्हें हर संभव मदद करने को तैयार है।

उल्लेखनीय है कि राजकुमार राय, उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में सोनापुर प्राथमिक विद्यालय के 48 नंबर बूथ पर ड्यूटी पर तैनात थे। राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव के मतदान के दिन हिंसा में मारे गये 14 लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में कहा था कि मतदान के दिन हिंसा में मारे गये कुल लोगों में से 10 तृणमूल कांग्रेस के समर्थक हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख