कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ कथित तौर पर ‘‘भड़काऊ बयान’’देने के लिए आज दो प्राथमिकी दर्ज की गयी। कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के अनुसार शहर में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की झड़प के बाद शुक्रवार को दिए गए बयान के लिए घोष के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गयी। एक हरे स्ट्रीट थाने में दूसरी प्राथमिकी गरिहाट थाने में दर्ज की गयी।
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दो लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करायी क्योंकि उन्हें लगा कि ऐसे बयानों से राज्य में शांति बिगड़ सकती है और सांप्रदायिक हिंसा भड़क सकती है।’’
घोष ने शुक्रवार को कहा था कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति ‘‘पूरी तरह चरमरा’’ गयी है । पूछे जाने पर घोष ने कहा, ‘‘ये निराधार शिकायतें है। मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है।
यह भाजपा को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओछी चाल है क्योंकि वे हमारे प्रगति से डरे हुए हैं।’’