ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

अहमदपुर (पश्चिम बंगाल):पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन तलाक पर लाये गए विधेयक को ‘दोषपूर्ण’ बताते हुए कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं को फायदा से अधिक नुकसान होगा।

उन्होंने भाजपा पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक को लेकर ‘राजनीति करने’ का आरोप लगाया जो हाल ही में लोकसभा में पारित हुआ। ममता ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने तीन तलाक विधेयक का विरोध इसलिए नहीं किया कि यह महिलाओं से संबंधित है। मुझे मालूम है कि कई मुसलमान नियमों से बंधे हुए हैं। भाजपा सरकार द्वारा लाया गया यह विधेयक दोषपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम महिलाओं के संरक्षण की बजाय यह उन्हें नुकसान पहुंचाएगा। भाजपा इस विधेयक को लेकर निचले स्तर की राजनीति कर रही है।’’ ममता ने दावा कि उनकी तृणमूल कांग्रेस देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसकी 33 प्रतिशत सांसद महिलाएं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ योजना की उपयोगिता पर सवाल उठाते हुए ममता ने कहा कि केंद्र इस योजना पर पूरे देश में 100 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है, जबकि पश्चिम बंगाल सरकार केवल ‘कन्याश्री’ योजना पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख