ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) का शुरू से विरोध कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) को ग्रेट सेल्फिस टैक्स कहते हुए इसकी कड़ी अालोचना की है।

ममता ने कहा कि ग्रेट सेल्फिस टैक्स (जीएसटी) लागू करने का उद्देश्य देशवासियों को संकट में ढकेलना, रोजगार कम करना, उद्योग-धंधे नष्ट करना, अर्थव्यवस्था को गर्त में ढकेलना है।

बनर्जी ने केंद्र सरकार पर नोटबंदी से उपजे हालातों को संभालने में पूरी तरह व्यर्थ रहने का दावा करते हुए कहा कि जीएसटी ने व्यवसायिओं की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर तृणमूल कांग्रेस अाठ नवम्बर को राज्यभर में नोटबंदी के खिलाफ काला दिवस मनाएगी।

उन्होंने कहा कि देशवासियों को संकट में ढकेलने एवं अर्थव्यवस्था को खत्म करने के उद्देश्य से यह करप्रणाली लागू की गई है। पिछले साल केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ देशभर में अभियान चलानेवाली ममता बनर्जी ने नोटबंदी को घोर संकट व खतरनाक करार देते हुए इसका कड़ा विरोध किया।

उन्होंने अाठ नवम्बर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने के अवसर पर युवाओं को फेसबुक एवं ट्विटर पर विरोधस्वरूप अपने प्रोफाइल पिक्चर की जगह काला रंग दर्शाने की अपील की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख