ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

दार्जीलिंग: भूटान से सटे सीमावर्ती जिले अलीपुरद्वार के जयगांव में गोरखालैंड समर्थकों और पुलिस के बीच रविवार को हुई झड़प में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल के 46वें दिन पार्टी और अन्य पर्वतीय दलों ने जयगांव में रैली निकाली। पुलिस के मुताबिक रैली में शामिल लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव और पेट्रोल बम फेंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों और गोरखालैंड समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने जीजेएम समर्थकों को समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने पहले दो बैरिकेड तोड़ दिये। उन्होंने पुलिस पर पथराव जारी रखा, इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी के फव्वारों, आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया और लाठी चार्ज किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और पुलिस वाहन सहित कुछ वाहनों में आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक झड़प में कई पुलिसकर्मी और गोरखालैंड समर्थक जख्मी हो गए। जीजेएम ने पुलिस पर अंधाधुंध गोली चलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने हालांकि आरोपों को खारिज कर दिया। कालचीनी में ऐसे ही प्रदर्शन निकाले गए।

जीजेएम के समर्थकों ने रविवार को चौकबाजार इलाके में काले झंडे लेकर रैलियां निकालीं। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारी मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे। गोरखालैंड समर्थकों की कल पुलिस के साथ झड़प हो गयी थी जिसमें जीजेएम ने अपने एक समर्थक के गोली लगने से घायल होने का दावा किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख