ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले की जांच कर रहे अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रूपा गांगुली से उनके आवास पर पूछताछ की। चार सदस्यीय सीआईडी दल सुबह करीब साढ़े दस बजे गांगुली के गोल्फ ग्रीन इलाके में स्थित उसके आवास पर पहुंचा और बाल तस्करी के मामले में उनका बयान दर्ज किया। इससे पहले 20 जुलाई को सीआईडी ने गांगुली और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को 27 और 29 जुलाई को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। सूत्रों के मुताबिक, विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में एक अदालत से स्थगन ले लिया था। पुलिस ने इसी मामले में भाजपा से बर्खास्त महिला विंग की नेत्री जूही चौधरी को कुछ महीने पहले जलपाईगुड़ी से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कथित रूप से गोद लेने के बहाने नवजात बच्चों की बिक्री के मामले में एक एनजीओ विमला शिशु गृह की अध्यक्ष चंदना चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख