कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि नोटबंदी और जीएसटी आधुनिक भारत के सबसे बड़े घोटाले हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने केंद्र की इन्हीं नीतियों के विरोध में राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार के पक्ष में मतदान किया। ममता ने कोलकाता विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने भाजपा शासन में हो रहे अत्याचार के विरोध में मीरा को वोट दिया है। इस विरोध में सभी विपक्षी दलों को साथ आना चाहिए क्योंकि यही उचित समय है जब सब मिलकर संसद में अपनी सशक्त भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर भाजपा की नीतियों या उसके चुने उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकतीं। ऐसी खबर है कि ममता ने अपने सभी सांसदों से कोलकाता में मतदान करने को कहा था ताकि किसी तरह के क्रॉस वोटिंग की गुंजाइश नहीं रहे। इसके लिए उन्होंने अपने सभी 42 सांसदों को एसएमएस संदेश भेजा था। पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा का प्रतिनिधित्व नहीं के बराबर है।
हालांकि फिर भी विधानसभा में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में छह विधायकों के वोट लगभग तय माने जा रहे हैं। इन विधायकों में से तीन भाजपा के हैं जबकि बाकी तीन उसके सहयोगी दल गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के हैं।